20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक पकड़ाया

सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने सहकारिता निरीक्षक को दस हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2020-06-17_20-30-51.jpg

bribe case

नरसिंहपुर/गाडरवारा. सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने सहकारिता निरीक्षक को दस हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मुलायम पटेल पिता सरदार सिंह पटेल (54) समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति गाडरवारा ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि गेहूं खरीदी के दौरान हम्माली मजदूरी की राशि जो समिति प्रबंधक द्वारा सेल्समैन को दी जाती है। उसमें सहकारिता निरीक्षक शैलेंद्र भाटी द्वारा कमीशन के रूप में 10,000 की मांग करने की शिकायत की गई थी। जिस पर लोकायुक्त टीम के उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास, आरक्षक अमित गावड़े, दिनेश दुबे, शरद पांडे एवं आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण गाडरवारा में आरोपी शैलेंद्र सिंह भाटी पिता चंद्रभान सिंह भाटी (61) सहकारिता निरीक्षक कार्यालय उप आयुक्त सहकारी संस्थाएं को रंगे हाथ ट्रेप किया। सहकारिता निरीक्षक को दस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। मामले में धारा 7 ख, 13(1) बी, 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

-----------
वर्जन
सेवा सहकारी समिति गाडरवारा के समिति प्रबंधक की शिकायत पर सहकारिता निरीक्षक शैलेंद्र सिंह भाटी को १० हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जेपी वर्मा, डीएसपी लोकायुक्त पुलिस