22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sharadiya Navratri 2021 में जगत जननी की इस खास प्रतिमा के दीवाने हुए भक्त

- Sharadiya Navratri 2021 में मूर्तिकार की अद्भुत रचना के कायल हो दूर-दराज से दर्शन को पहुंच रहे हैं भक्त

less than 1 minute read
Google source verification
मां जगदंबा की मुस्कराती अद्भुत प्रतिमा

मां जगदंबा की मुस्कराती अद्भुत प्रतिमा

नरसिंहपुर. कल्पनाशीलता के बल पर हर कलाकार अपनी रचना को विलक्षण स्वरूप देता है। हर कलाकार की अपनी विशेषता होती है। इनमें कुछ ऐस कलाकार भी हैं जो अपनी रचनाधर्मिता का ऐसा अनूठा उदाहरण पेश करते हैं कि दर्शकों की पलक तक नहीं झपकती। एक टक बस निहारते ही जाने का मन करता है। ऐसी ही एक दुर्गा प्रतिमा Sharadiya Navratri 2021 में वाहवाही लूट रही है। आलम ये है कि दूर-दूर से भक्त इस प्रतिमा की एक झलक पाने को नरसिंहपुर के गोटेगांव पहुंच रहे हैं।

एक बार जो इस प्रतिमा के दर्शन कर ले रहा है वो अपने नयनों में उसे हमेशा-हमेशा के लिए उतार ले रहा है। मां भवानी की इस प्रतिमा को आकार दिया है छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी गांव निवासी मूर्तिकार पवन प्रजापति ने। पीढियों से मूर्तिकारी के पेशे से जुड़े पवन के हाथों में जैसे जादू है, तभी तो शारदीय नवरात्र में जहां मूर्तिकार माता के रौद्र स्वरूप को उकेरता है, वहीं पवन ने कुछ अलग करने की ठानी और उसे आकार दे दिया। अब माता की ये मुस्कराती और बोलती सी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बन गई है। लोग दूर-दूर से इस प्रतिमा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। इस प्रतिमा ने आदिवासी बहुल गांव बरहटा को कुछ ही दिनों में प्रसिद्धि प्रदान कर दी है।

ये प्रतिमा गोटगांव के बरहट क्षेत्र के गुप्ता मोहल्ले में स्थापित की गई हैं। प्रतिमा को देख कर हर कोई कुछ देर के लिए जैसे खो जा रहा है। पलक झपकती ही नहीं। आखिर ऐसा हो भी क्यों न, ये प्रतिमा सामान्य से हट कर जो है। प्रतिमा की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो भी इसे देख रहा है मुक्त कंठ सराहना कर रहा है मूर्ति की और उन अंगुलियों की जिससे भगवती के इस स्वरूप को जीवंत बनाया है।