गाडरवारा। भक्तों के चरित्र सुनते सुनते साधक ईश्वर की ओर अग्रसर होता है, संत एकनाथ जी महाराज, मीराबाई, संत कबीर दास, भक्त प्रहलाद, संत ज्ञानेश्वर, सूरदास जी महाराज जैसे संतों का चरित्र सुनना उनके अनुसार भक्ति का मार्ग चुनना भक्त साधक के लिए सुगम होता है। उक्ताशय के विचार स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरीजी महाराज ऋषिकेश हरिद्वार के द्वारा भक्तमाल कथा में व्यक्त किए।