20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास्ता भटके बालक को डायल 100 स्टाफ ने परिजनों से मिलाया

पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई थी कि नरसिंहपुर के थाना करेली के अंतर्गत शुगर मिल के पास एक बालक मिला है जो घर का रास्ता भटक गया है

less than 1 minute read
Google source verification
dial 100

Cheating in name of getting security guard job in Singrauli

नरसिंहपुर. अपने घर का रास्ता भटके एक बालक को पुलिस ने उसके घर पहुंचाया। जिसके बाद बालक के परिजनों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई थी कि नरसिंहपुर के थाना करेली के अंतर्गत शुगर मिल के पास एक बालक मिला है जो घर का रास्ता भटक गया है। सूचना पर नरसिंहपुर जिले की डायल 100 एफआरवी 02 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 व एफआरवी में तैनात आरक्षक सुदीप और पायलट विशाल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर बालक को अपने संरक्षण में लिया और परिजनों की जानकारी ली। बालक जगह का नाम नहीं बता पा रहा था । दोनों वाहनों के पुलिसकर्मी बालक को साथ लेकर बताए रास्ते अनुसार नानी के घर लेकर पहुंचे जहां बालक द्वारा नानी की पहचान व सत्यापन के बाद उनके सुपुर्द किया गया। बच्चे की नानी ने बताया कि बालक अपनी मां के साथ नरसिंहपुर आया था ।