scriptगणतंत्र दिवस की बैठक में शराब के अवैध कारोबार की चर्चा | Discussion of illegal liquor in Republic Day meeting | Patrika News

गणतंत्र दिवस की बैठक में शराब के अवैध कारोबार की चर्चा

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 19, 2021 04:04:20 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-आबकारी पर निकाली गई खीझ

शराब का अवैध धंधा जोरों पर (प्रतीकात्मक फोटो)

शराब का अवैध धंधा जोरों पर (प्रतीकात्मक फोटो)

नरसिंहपुर. बैठक गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित तैयारी की और चर्चा शराब के अवैध कारोबार पर। अवैध शराब की हो रही बेधड़क तस्करी पर। हर कोई आबकारी पर अपनी खीझ उतारने में जुटा रहा। ऐसा लाजमी भी था। आरोप है कि आबकारी विभाग ने इस तरफ से निगाहें मोड़ ली हैं। जिले में शराब का अवैध धंधा मजे में फलफूल रहा है। कलेक्टर वेद प्रकाश लगातार कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नशा माफिया को बख्शने के मूड में नहीं। बावजूद इसके शराब का काला धंधा जोरशोर से जारी है।
अब सोमवार को नृसिंह भवन के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक में जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, एसडीएम राधेश्याम बघेल आदि मौजूद थे। कलेक्टर वेद प्रकाश ने अवैध शराब की तस्करी, बिक्री आदि रोकने के लिए मातहतों को निरंतर कार्रवाई करत रहने के निर्देश दिए। बता दें कि अभी हफ्ता भर पहले भी नृसिंह भवन में कलेक्टर और एसपी ने आबकारी के अधिकारियों व लाइसेंसी दुकान संचालकों की संयुक्त बैठक लेकर अवैध व मिलावटी शराब की बिक्री पर लगाम कसने के निर्देश दिए थे। लेकिन लगता ऐसा है कि आबकारी विभाग के अधिकारी, इन निर्देशों को एक कान से सुनकर दूसरे से बाहर कर दिया।
बहरहाल सोमवार को कलेक्टर वेद प्रकाश के सख्त लहजे में दिए गए निर्देशों के बाद उम्मीद है कि शायद आबकारी के अधिकारी नींद से जाग जाएं।

“हमें जहां भी अवैध शराब के संबंध में सूचना मिलती है हम तत्काल कार्रवाई करते हैं। पिछले दिनों गाडरवारा, सालीचौका क्षेत्र अंतर्गत गांवों में हाथ भट्टी चलने की जो शिकायत मिली थी, उस पर हमने कार्रवाई की है।”-डीसी चतुर्वेदी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, नरसिंहपुर
“जिले में कहीं भी किसी भी तरह की यदि अवैध शराब का धंधा चल रहा है, उसके बारे में यदि किसी के पास कोई सूचना है तो वह संबंधित थाना क्षेत्र में या फिर सीधे मुझे मोबाइल पर सूचित करे। हम सूचनादाता का नाम गोपनीय रखकर माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।”-अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो