
Donation and service religion is the only basis of salvation and liberation in Kali Yuga.
कलयुग में मोक्ष और मुक्ति का एकमात्र आधार दान और सेवा धर्म
राजगुरु मठ नरसिंहपुर ने किया दानदाता का सम्मान
नरसिंहपुर/करेली-पुण्य सलिला मां रेवा के पावन तट सागौन घाट पर स्थापित होने वाले राजगुरु मठ नरसिंहपुर के लिए भूमि दान करने वाले दानदाता परिवार शिवरतन एवं लेखराम नोरिया का मौनी अमावस्या के अवसर पर राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी वाराणसी के दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी ने शाल श्रीफ ल और मिष्ठान भेंट कर के सम्मान स्वरूप आशीर्वाद दिया। आयोजित कार्यक्रम में स्वामी जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कलयुग में मोक्ष और मुक्ति का एकमात्र आधार दान और सेवा धर्म ही है। जिसके द्वारा प्राणी मात्र का सहज ही कल्याण हो सकता है। भूमि दान को कलयुग का श्रेष्ठ दान निरूपित करते हुए अपने गुरु स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की पुण्य स्मृति में उनकी तपस्थली को समर्पित स्थापित होने वाले मठ के विषय में बताया कि जनकल्याण, प्राणी मात्र की सेवा,पर्यावरण संरक्षण भारतीय मूल्यों परंपरावादियों संस्कृति को समर्थन जैविक और प्राकृतिक चिकित्सा सेवा सुश्रुषा की परंपरा के साथ सामाजिक एकीकरण जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। अयाचक ब्राह्मण समाज के लिए मठ लगातार पूरा समय देकर सामाजिक समरसता सौहाद्र्र मधुरता बढ़ाने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर राकेश त्यागी,एडवोकेट प्रवीण शर्मा,सेवानिवृत सैनिक अरविंद शर्मा,शिक्षक सत्य प्रकाश त्यागी सहित स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
Published on:
28 Jan 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
