करेली। नजदीकी ग्राम आमगांव बड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में कृषि पंप कनेक् शन उपभोक्ताओं पर बकाया भारी भरकम बिजली बिलों की वसूली के लिए सोमवार को विभाग द्वारा की गई कुर्की की कार्रवाई से समूचे क्षेत्र में किसानों के बीच हडकंप की स्थिति बनी रही। इस बीच विभाग ने सुबह से शुरू की सिलसिलेवार कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के निवारी,ग्वारी और पिपरिया बरोदिया आदि गांवों में पहुंचकर बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोजल,पाइप,स्र्टाटर और मोटरसाइकिल आदि साम्रगी की कुर्की की कार्रवाई की।