जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह किसी ने एसडीएम लता पाठाक के सरकारी निवास के सामने तीन मटके रख दिए। इसकी जानकारी जब एसडीएम को लगी तो उन्होंने स्थानीय पार्षद को सूचना दी। पार्षद ने सीएमओ से कहकर मटके उठवाए। बताया गया है कि क्षेत्र में जलसंकट भी है इसके चलते किसी शरारती तत्व ने सरकारी अधिकारी के घर के सामने मटके रखवा दिए।