नरसिंहपुर। जबलपुर-नरसिंहपुर-पिपरिया सड़क पर जिले के दोनों टोल नाके आखिरकार बंद हो गए हैं। एमपीआरडीसी के आदेश के बाद यहां से टोल वसूली बंद हो गई है। खराब सड़क का भी टोल टैक्स चुका रहे वाहन चालकों को आखिरकार टोल टैक्स से मुक्ति मिल गई है। जबलपुर-नरसिंहपुर-पिपरिया सड़क पर शनिवार रात 11.59 बजे टोल वसूली बंद कर दी गई। इस सड़क पर कुल चार टोल प्लाजा हैं, जिनमें से दो नरसिंहपुर जिले में हैं। जिले के बहोरीपार और करेली टोल प्लाजा रात में ही बंद कर दिए गए। चारों टोल प्लाजा पर से एक दिन में करीब 20 लाख रुपये टोल टैक्स के रूप में वसूले जा रहे थे। फिलहाल वाहन चालकों की यह बड़ी राशि सड़क निर्माण एजेंसी की जेब में जाने से बच गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट विनायक परिहार की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एमपीआरडीसी ने यह कदम उठाया।