3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोज लग रहा था 20 लाख का चूना

कोर्ट के निर्देश के बाद कार्रवाई, एमपीआरडीसी ने सड़क एजेंसी का एग्रीमेंट किया टर्मिनेट, टोल प्लाजा से हटाए नाके

2 min read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

May 02, 2016

Toll plazas

Toll plazas

नरसिंहपुर। जबलपुर-नरसिंहपुर-पिपरिया सड़क पर जिले के दोनों टोल नाके आखिरकार बंद हो गए हैं। एमपीआरडीसी के आदेश के बाद यहां से टोल वसूली बंद हो गई है। खराब सड़क का भी टोल टैक्स चुका रहे वाहन चालकों को आखिरकार टोल टैक्स से मुक्ति मिल गई है। जबलपुर-नरसिंहपुर-पिपरिया सड़क पर शनिवार रात 11.59 बजे टोल वसूली बंद कर दी गई। इस सड़क पर कुल चार टोल प्लाजा हैं, जिनमें से दो नरसिंहपुर जिले में हैं। जिले के बहोरीपार और करेली टोल प्लाजा रात में ही बंद कर दिए गए। चारों टोल प्लाजा पर से एक दिन में करीब 20 लाख रुपये टोल टैक्स के रूप में वसूले जा रहे थे। फिलहाल वाहन चालकों की यह बड़ी राशि सड़क निर्माण एजेंसी की जेब में जाने से बच गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट विनायक परिहार की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एमपीआरडीसी ने यह कदम उठाया।

एग्रीमेंट किया रद्द
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक मनीष रस्तोगी ने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी से किया गया एग्रीमेंट टर्मिनेट किया गया है। एग्रीमेंट रद्द होने से इस सड़क पर उसका आधिपत्य अब नहीं रहा। ऐसे में टोल वसूली बंद कर दी गई है। इस प्रकार तापी प्रीस्ट्रेस्ड प्रोडक्ट लिमिटेड और जेएनपी इंफ्रास्ट्रक्चर का अब इस सड़क पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

सोशल मीडिया में उठे सवाल
सड़क पर टोल वसूली बंद होने का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया रहा। वाट्सएप पर तो दर्जनों ग्रुपों में दिनभर इस पर हजारों कमेंटस हुए। टोल प्लाजा बंद हो जाने पर जिलेभर के हजारों वाहन चालकों को टोल से मुक्ति मिलने की खुशी व्यक्त हुई। हालांकि टोल बंद करने के औचित्य पर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाया।

आंकड़े एक नजर में
सड़क बनी थी- करीब 74 करोड़ रुपए में
जेएनपी इंस्फ्रास्ट्रक्चर, तापी ने लगाए थे - करीब 28 करोड़ रुपए
टोल वसूला जा रहा था- सन 2005 से
रोज गुजरते थे- औसतन 3500 वाहन- 2500 कार,जीप, 1000 बड़े वाहन
टोल टैक्स के रूप में वसूले जा रहे थे- करीब 20 लाख रुपए
पिछले ग्यारह साल में वसूले गए- करीब 400 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें

image