20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सिंगर अनिल श्रीवास्तव फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित

एमपी के निवासी और सोनी टीवी के के फॉर किशोर विनर प्रसिद्ध गायक अनिल श्रीवास्तव को फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2018 से नवाजा गया है

2 min read
Google source verification
face rashtriya gourav award to singer anil shrivastava

face rashtriya gourav award to singer anil shrivastava

एमपी के सिंगर अनिल श्रीवास्तव फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित
नरसिंहपुर । एमपी के निवासी और सोनी टीवी के के फॉर किशोर विनर प्रसिद्ध गायक अनिल श्रीवास्तव को फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2018 से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान 6 अगस्त को दिल्ली के जेपी होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया । मीडिया इवेंट्स एंड फिल्म प्रोडक्शन, फेस ग्रुप की ओर से दिया जाने वाला यह अवार्ड अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली हस्ती को दिया जाता है । करीब 3 घंटे चले कार्यक्रम में अनिल को इस अवार्ड से नवाजा गया। इससे पहले उन्हें दिल्ली के मावलंकर ऑडिटोरियम में 5 अगस्त को किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी के उपलक्ष में आयोजित होने वाले किशोर कुमार से कुमार सानू तक कार्यक्रम में भी उन्हें सम्मानित किया गया । सुर आराधना सोशल एंड कल्चरल कमेटी की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अनिल को कुमार सानू के साथ सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले अनिल को 31 जुलाई 2016 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित रफी संगीत समारोह में भारत गौरव अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है । उन्हें यह अवार्ड इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में विशेष योगदान के लिए दिल्ली की कला दर्पण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया था । यह संस्था प्रतिवर्ष संगीत और बॉलीवुड में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करती है। अनिल श्रीवास्तव मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं और हर वर्ष पत्रिका द्वारा जबलपुर में आयोजित किए जाने वाले गीत संगीत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देते हैं। अनिल ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि पत्रिका देश का निष्पक्ष और देश व समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने वाला समाचार पत्र है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में शुचिता और स्वस्थ लोकतंत्र को कायम रखने के लिए पत्रिका द्वारा चलाया गया चेंजमेकर अभियान दुनिया का अनूठा अभियान है।