
फसल बेचने अब नए और पुराने किसानों को भी कराना होगा पंजीयन
नरसिंहपुर. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा रबी विपणन वर्ष 2020- 21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु जारी निर्देश के अंतर्गत ई. उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन कराने की समय सीमा एक से 28 फरवरी तय की गई थी। जिलों द्वारा शेष रहे किसानों के पंजीयन करने हेतु अवधि बढ़ाने की मांग एवं किसानों की सुविधा की दृष्टि से पंजीयन की अवधि 28 फरवरी से बढ़ाकर दो मार्च तक की गई है। किसान निर्धारित समयावधि में पंजीयन पूर्ण करा सकते हैं।
प्रतिमाओं का निर्माण केवल मिट्टी से करें
नरसिंहपुर. अनुविभागीय दंडाधिकारी ने सभी मूर्तिकारों मूर्ति विक्रेताओं से कहा है कि कि वे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणेश, देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण न्यायालय के निर्देशानुसार केवल मिट्टी से करें। पीओपी या अन्य सामग्री से नहीं करें। पीओपी या अन्य सामग्री से निर्मित मूर्तियां कोई भी व्यापारी या मूर्तिकार विक्रय नहीं कर सकेगा। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Feb 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
