ज्ञात रहे कि भौंरझिर समेत अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पाले से किसानों को भारी नुकसान हुआ। जिसमें सभी प्रकार की फसलों का नुकसान देखा गया है। जिनमें सभी तरह की सब्जियों की फसलें एवं तुअर, चना, मसूर, मटर आदि फसलों में भी बहुत नुकसान हुआ है। ग्राम भौंरझिर, सूरना, करहैया, सलैया, सगोरिया, कुसमी, डुंगरिया, अंडिया, लिंगा, ढोड़ा, केसला, पटना घघरौला, ढाना, पिठहरा, कोठिया आदि गांवों में फसलों को भारी नुकसान देखा जा रहा है। दूसरी ओर अधिकतर किसानों को जानकारी के अभाव में बीमा नहीं होने से बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं जिन किसानों का बीमा है। उनको भी बीमा कंपनी क्षतिपूर्ति न देने की बात कह रही है।