नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री का नमो नर्मदा पथ यात्रा कार्यक्रम जिले के नर्मदा तटों की तस्वीर बदल देगा। 10 नवंबर से अमरकंटक से प्रारम्भ होने वाली इस यात्रा की जिले में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। नमो नर्मदा यात्रा का प्रमुख उद्देश्य नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त रखना, सम्पूर्ण स्वच्छता का क्रियान्वयन, जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण सुधार के लिए वृहद स्तर पर नर्मदा तट पर हरियाली चुनरी के अंतर्गत पौधरोपण का कार्य किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में शासकीय भूमि के 738 हेक्टेयर रकबे पर लगभग 2465 लाख रुपये की लागत से 1 लाख 56 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसके साथ ही निजी भूमि पर भी दो पंक्ति में पौधरोपण 161 हेक्टेयर पर 763 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।