28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ लाख पौधों से करेंगे नर्मदा नदी का शृंगार

नमो नर्मदा पथ यात्रा के आगमन की हो रही तैयारी, दोनों तटों को हरा-भरा करने रोपे जाएंगे पौधे

less than 1 minute read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

Jul 14, 2016

tree plant

tree plant

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री का नमो नर्मदा पथ यात्रा कार्यक्रम जिले के नर्मदा तटों की तस्वीर बदल देगा। 10 नवंबर से अमरकंटक से प्रारम्भ होने वाली इस यात्रा की जिले में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। नमो नर्मदा यात्रा का प्रमुख उद्देश्य नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त रखना, सम्पूर्ण स्वच्छता का क्रियान्वयन, जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण सुधार के लिए वृहद स्तर पर नर्मदा तट पर हरियाली चुनरी के अंतर्गत पौधरोपण का कार्य किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में शासकीय भूमि के 738 हेक्टेयर रकबे पर लगभग 2465 लाख रुपये की लागत से 1 लाख 56 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसके साथ ही निजी भूमि पर भी दो पंक्ति में पौधरोपण 161 हेक्टेयर पर 763 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नर्मदा तट के सभी ग्रामों को बाह्य शौच से मुक्त करने के लिए 2774 शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। 332 लाख रुपये की लागत से ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के लिए 6206 नाडेप 711 लाख रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। 8578 शोकपिट तथा 24.76 किमी की नालियों का निर्माण 297 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 3345 वर्मी कंपोस्ट तथा 6018 के भू-नाडेप निर्मित किए जाएंगे। साथ ही बरमान कला में नर्मदा नदी में नाले के गंदे पानी से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए 50 लाख रुपये की सीवेज उपचार की कार्य योजना तैयार की गई है। पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरुकता के लिए नर्मदा तटों पर 258 सूचना पटल लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image