
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 1 की मौत 2 घायल
नरसिंहपुर/ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के ग्राम पंचायत दोन निवासी गौरव राजपूत अनिल ठाकुर संदीप ठाकुर फोर व्हीलर डस्टर कार, जिसका नंबर MP 20 CG 0961 है, मंगलवार को एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
इस वजह से हुआ हादसा
ग्राम के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार गोटेगांव खेती के लिए दवाई लेने गए थे, वापस आते समय अपने गांव के पास ही उनकी कार का पिछला टायर फट गया, जिसके चलते कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे गाड़ी आम के झाड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीनों युवक घायल हो गए। कार के पेड़ से टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत घटा स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तुरंत ही हादसे के घायल तीनों युवकों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।
पढ़ें ये खास खबर- जज को है पुलिस से ही जान का खतरा, विधायक के पति पर मर्डर केस का है मामला
2 घायलों को जबलपुर किया रेफर
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 20 वर्षीय संदीप ठाकुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि 27 वर्षीय गौरव राजपूत और 21 वर्षीय अनिल ठाकुर को नरसिंहपुर से जबलपुर रेफर कर दिया। फिलहाल, दोनो घायलों का इलाज जबलपुर में चल रहा है। वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया। इस दुखद घटना से दोन समेत आस-पास के गांवों में भी शोक की लहर है। मृतक के अंतिम संस्कार में आसपास के गावों से भी सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Published on:
23 Feb 2021 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
