
accident
नरसिंहपुर. शादी ब्याह के आयोजन से लौट रही एक बस पलटने से भीषण सडक़ हादसा हो गया है, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। हादसे में घायल यात्रियों का निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले में करेली के समीप पारुल ट्रेलल्स की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर और एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, हादसे में 18 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है, दुर्घटना करेली के समीप लिंगा बायपास पर हुई है, जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शवों का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए।
इन तीन लोगों की हुई मौत
वैसे तो दुर्घटना में १८ से अधिक लोग घायल हुए हैं, लेकिन मौत तीन लोगों की हुई है, जिनके नाम कार्तिक गुर्जर (16), पहलवान सराठे (60) और उदयराम ठाकुर (55) तीनों निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के हैं।
अस्पताल में लगी घायलों की भीड़
बस पलटने का मुख्य कारण ड्राइवर की गलती बताई जा रही है, बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस सार्इंखेड़ा से बरमान सतधारा गई थी, शादी ब्याह के आयोजन में शामिल होने के बाद बस लौट रही थी, उसी दौरान बस ड्राइवर ने बस को रॉन्ग साइड में चलाया जा रहा था, तभी बस एक डिवाइडर से जा टकराई और पलटने के कारण हादसा हो गया।
Published on:
24 Feb 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
