
Hospital and Research Center sealed in Gadarwara
नरसिंगपुर. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने जिले की गाडरवारा तहसील के एक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को सील कर दिया है। साथ ही इस हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पूरी तरह से अवैध रूप से चल रहा था। इसके विरुद्ध इससे पहले 2017 में कार्रवाई की गई थी। लेकिन हॉस्पिटल संचालक ने निर्माण कार्य का हवाला देकर पुनः काम शुरू करा दिया। इसकी जानकारी होने पर गुरुवार की दोपहर एसडीएम सृष्टि जयंत देशमुख, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश बोहरे, सीएमओ एपीए सिंह गहरवार, थाना प्रभारी राजपाल बघेल की टीम ने पुलिस फोर्स संग स्टेशन रोड स्थित इस विद्या हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर धावा बोला। सेंटर में जांच टीम के पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद मरीज एक-एक कर मौके से निकल लिए।
प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पहुंची और हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर संचालन के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। यहां सोनाग्राफी मशीन, पैथालॉजी आदि चलती पाई गई। लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि हॉस्पिटल में मानक के अनुरूप पूरा मेडिकल भी न स्टॉफ था, जो थे भी वो ट्रेंड नहीं रहे। कई तो प्राइमरी पास कर्मचारी मिले। मौके पर कोई डॉक्टर तक नहीं मिली। भवन निर्माण संबंधी वाजिब अनुमति के कागजात भी कोई उपलब्ध न करा सका। मौके पर मौजूद स्टॉफ माकूल जवाब तक नहीं दे पा रहा था। संचालक के बारे में पूछताछ की गई पर उनका भी कुछ पता नहीं लग सका। ऐसे में जांच अधिकारियों ने सेंटर को सील कर दिया।
इस संबंध में सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश बोहरे का कहना है कि 2017 में भी सेंटर संचालन से संबंधित दस्तावेजों के न मिलने पर सेंटर को बंद करा दिया गया था। लेकिन उस आदेश के बाद सेंटर में निर्माण कार्य कराने के नाम पर इसे खोल कर नियम विरुद्ध तरीके से इसका संचालन शुरू कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सेंटर में सोनोग्राफी मशीन का संचालन, पैथोलॉजी और मेडीकल स्टोर चलाने जैसे सभी कार्य संचालित होते पाए गए हैं। लिहाजा अब संबंधित गाइडलाइन के आधार पर सेंटर के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी संबंधितों के विरुध मुकदमा भी दर्ज होगा।सभी पहलूओं की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
Published on:
26 Nov 2021 04:46 pm

बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
