16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिमाग को ठंडा रखने के लिए दिमाग में लगाई जाना चाहिए बर्फ की फैक्ट्री

आध्यात्मिक सम्मेलन एवं तनावमुक्त जीवन अनुभूति शिविर का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Ice factory should be planted in the brain

Ice factory should be planted in the brain

करेली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था करेली द्वारा स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी परिसर में आध्यात्मिक सम्मेलन एवं तनावमुक्त जीवन अनुभूति शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


शिविर के दौरान रामायण धारावाहिक में मंदोदरी का किरदार निभाने वाली ब्रह्मा कुमारी डॉ प्रभा मिश्रा ने व्याख्यान में तनाव मुक्ति एवं क्रोध पर विजय के लिए बताया कि मनुष्य को मन की अपेक्षाओं के कारण क्रोध आता है। मनुष्य को अपने अंदर 3 प्रतीकात्मक फैक्ट्री खोलनी चाहिए।


पहली दिमाग को ठंडा रखऩे के लिए उसमें बर्फ की फैक्ट्री। दूसरी वाणी में मधुरता के लिए जीभ पर शुगर की फैक्ट्री एवं तीसरी सबको प्रेम देने के लिए हृदय में प्रेम की फैक्ट्री खोलने की आवश्यकता है। जब किसी पर क्रोध आये तो सोचे कि यह मेरे ही प्रारब्ध का हिसाब किताब है। जब क्रोध आये तो अपने प्यारे प्रभु का 108 बार स्मरण करे। क्रोध शांत हो जाएगा। अगर दुनिया के सभी लोग जुबान पर नियंत्रण कर ले तो क्रोध स्वत: ही नियंत्रित हो जाएगा।


भगवान न सुख देता है न दुख देता है। सुख-दुख के जनक इंसान के अपने कर्म होते है। श्रेष्ठ कर्म करें क्योंकि जीवन यात्रा में वहीं हमारे साथ चलते है। सोचें कि हम जो हैं जैसे हैं भगवान की श्रेष्ठ रचना हैं। लोभ और लालच, तनाव तथा क्रोध का कारण हैं इनसे मुक्त रहें । संवाद हीनता भी तनाव का बड़ा कारण है। अंत में डॉक्टर प्रभा मिश्रा ने दहेज उन्मूलन, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण के लिए लोगो को प्रेरित किया तथा जिज्ञासु लोगो के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।