
युवक की मौत के बाद हाईवे जाम, पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत, लाठीचार्ज, पथराव, देखें वीडियो
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में डंफर से कुचल हुई युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। जाम लगाए लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिसके बाद जमकर पथराव भी हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज इलाके की है। यहां अवैध खनन कर रहे डम्फर से कुचलकर युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद इलाके के लोगों ने छह घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कांटा। जाम न खुलने पर पुलिस ने पहले तो समझाने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने जाम लगाए लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद लोगों ने दूसरी तरफ से पुलिस पर पथराव किया। भारी पुलिस बल ने शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति काबू में है।
Published on:
28 Mar 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
