
narsinghpur
नरसिंहपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न आपदा को दृष्टिगत रखते हुये जिले की प्रत्येक तहसील में तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। तहसील नरसिंहपुर के लिए तहसीलदार नरसिंहपुर राजेश कुमार मरावी मोबाइल नंबर 9754348484, गाडरवारा के लिए प्रभारी तहसीलदार गाडरवारा , दिव्यांशु नामदेव मोबाइल नंबर 9424925925, गोटेगांव के लिए तहसीलदार गोटेगांव , लाल शाह जगेत मोबाइल नंबर 9425435474, करेली के लिए तहसीलदार करेली रमेश मेहरा मोबाइल नंबर 9406546645 और तेंदूखेड़ा के लिए तहसीलदार, पंकज मिश्रा 9425344560 इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किये गये हैं। उक्त अधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी आदेश एवं जिला प्रशासन द्वारा समय. समय पर जारी आदेश के पालन में अपने अधिसूचित क्षेत्रों में कोरोना वायरस आपदा के संबंध में पुलिस, चिकित्सा, नगर पालिका एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रभाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
--------------------------
जिला अस्पताल में लगाई कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी
नरसिंहपुर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतत निगरानी रखने की दृष्टि से जिला नरसिंहपुर के रेलवे स्टेशन में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी अनुविभागीय दंडाधिकारी के आदेश पर लगाई गई थी। अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में संशोधित करते हुए अब अधिकारियों की ड्यूटी परिवर्तित कर जिला अस्पताल में लगाई गई है। जिला अस्पताल में रात्रि 11 बजे से प्रात:7 बजे तक नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नरसिंहपुर मर्यादा बागड़े मोबाइल नम्बर 9753389198, प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नरसिंहपुर रैना तामिया मोबाइल नम्बर 6263349645 और दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नरसिंहपुर सौनम मौर्य मोबाइल नम्बर 7223889990 की ड्यूटी लगाई गई है। आदेश में कहा गया है कि सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी सुनिश्चित करें कि जिला अस्पताल के पेंसेंट मरीज जो अस्पताल में इलाज कराने आयेंगे उनको इलाज के उपरांत घर छोडऩे की व्यवस्था जिला अस्पताल के द्वारा एमपी 02 एवी 3598 ईसीओ एवं बस क्रमांक एमपी 02 एवी 0564 से की गई है। अत: नियत वाहनों से भेजने की व्यवस्था स्वत: निगरानी में करेंगे।
Published on:
26 Mar 2020 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
