
Jai Guru dev
गाडरवारा। प्रति माह के दूसरे रविवार को स्थानीय जवाहर कृषि उपज मंडी प्रांगण में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा जय गुरुदेव नाम प्रभु का आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें तहसील के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में सत्संगी शामिल होते हैं। जहां सत्संगियों द्वारा जय गुरुदेव संदेश श्रवण कर ध्यान भजन व ध्वनि पर विशेष बल दिया जाता है। इसमें शाकाहारी, सदाचारी, नेक बनो, नशा मुक्ति, गौ रक्षा करें तथा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए ऐसा सभी का उद्देश्य होता है। सत्संग के दौरान रविवार को वाचक मनीराम वर्मा ने जय गुरुदेव संदेश दिया और बताया कि यह मानव शरीर बहुत ही अनमोल है। मालिक ने यह शरीर दिया है खुदा की इबादत, भगवान के भजन के लिए। आप सच्चे फकीर सच्चे महात्मा की खोज करके उनसे सच्चा रास्ता लेकर निकल चलो, अपने घर अपने वतन को। आप सत्संग सुनने आएं सुनें और आत्मसात करें। बताया जाता है कि जय गुरुदेव सत्संगियों में ध्वनि का विशेष महत्व माना जाता है। लगभग चार माह से सत्संगियों द्वारा अपने विभिन्न गांव में सत्संग ध्वनि का दौर जारी है जिसे दो घंटे सतत किया जाता है। इसी क्रम में 17 जनवरी को सालीचौका के समीप ग्राम अमाड़ा में जय गुरुदेव सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
15 Jan 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
