11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ कार्यालय में युवतियों की भीड़, मुफ्त में बने सभी के लाइसेंस

जिला परिवहन कार्यालय में महिलाओं के लाइसेंस बनवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Licenses of all young girls made for free

Licenses of all young girls made for free

नरसिंहपुर. महिलाओं व युवतियों को लाइसेंस बनवाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार को महिलाओं के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री व विस अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित शिविर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक 2२७ आवेदन आए। जबकि विभाग में लाइसेंस बनवाने के लिए महिलाओं के आवेदन की संख्या ३-५ रोज रहती है। निशुल्क शिविर में लाइसेंस बनवाने में सबसे ज्यादा संख्या युवतियों की रही और महाविद्यालयों की युवतियों ने लाइसेंस बनवाए। जबकि कुछ महिलाओं ने ही आवेदन किए हैं। एक से छह महीने के भीतर इन महिलाओं को परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए विभाग में पहुंचना होगा। जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि शासन की नीति के अनुसार निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाए गए हैं। इसके अलावा अब लगातार शिविर आयोजित किये जाएंगे, जिससे महिलाओं व युवतियों के अधिक से अधिक लाइसेंस बनाए जा सकें। हम कॉलेजों में भी पहुंचकर छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने के अलावा लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।