
नरसिंहपुर. देश में महात्मा गांधी के खिलाफ जहर उगलने का एक विवाद खत्म नहीं हुआ कि दूसरा बयान सामने आ गया। छत्तीसगढ़ में धर्म संसद में कालीचरण महाराज की बदजुबानी का ममला अभी ठंडा नहीं हुआ कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में तरुण मुरारी बापू ने एक और बयान दे दिया है।
बयान के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब नरसिंहपुर में भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को देशद्रोही तक कह दिया है। उन्होंने कहा कि ''जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है, मैं उनका विरोध करता हूं, वह देशद्रोही हैं।''
तरुण मुरारी बापू के बयान के बाद नरसिंहपुर में स्टेशन गंज थाने में उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। दरअसल शहर के छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। सोमवार को कथा के दौरान तरुण मुरारी बापू ने ये विवादित बयान दिया था।
बयान के बाद जब इसकी खबर
कांग्रेस को लगी तो कांग्रेस नेताओं ने ताने में शिकायत दर्ज कराई गई। कांग्रेस ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने धारा 153, 504, 505 के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद भी तरुण मुरारी बापू अब भी अपने बयान पर कायम है।
वही कालीचरण बाबा की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 12वें एडीजे विक्रम प्रताप चंद्रा ने सोमवार को इसका फैसला सुनाया। करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक चली बहस के दौरान कालीचरण के अधिवक्ता मेहल जेठानी ने कहा कि उनके पक्षकार राजद्रोह का मामला ही नहीं बनता है।
Published on:
04 Jan 2022 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
