16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीडिया वाले आएं तो शटर गिरा कर मारना

कन्या आश्रम की अधीक्षक ने छात्राओं को सुनाया फरमान, पीड़त छात्राओं ने तहसीलदार के समक्ष दिया बयान, विधायक से भी की शिकायत

2 min read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

Feb 17, 2016


गोटेगांव। मंगलवार को अनूसूचित जाति कन्या आश्रम गोटेगांवखेड़ा की छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ तहसीलदार के पास शिकायत लेकर पहुंचीं। छात्राओं की शिकायत के बाद तहसीलदार ने उनके बयान लिए। छात्राओं ने तहसीलदार को दिए बयान में बताया कि हम लोगों की समस्या की जानकारी पत्रिका समाचार पत्र में छपने के बाद खाने में सुधार हुआ है।

रात को सोने के लिए गद्दे भी दिए गए लेकिन अधीक्षक ने हम छात्राओं से कहा था कि अब इस आश्रम में कोई भी पत्रकार आए तो कन्या आश्रम का शटर गिरा कर, उनके साथ मारपीट कर देना। यही बात छात्राओं ने मुलाकात के बाद विधायक डॉ. कैलाश जाटव को भी बताई।

ये है मामला
गोटेगांवखेड़ा में स्थित अनूसूचित जाति कन्या आश्रम में रहने वाली छात्राओं को सुबह के समय नाश्ता व खाना की जगह पर सिर्फ दाल-चावल मिल रहा था। यही नहीं, बीमार होने पर उनका ठीक से इलाज भी नहीं कराया जाता था। चौकीदार ही उन्हें लेकर अस्पताल जाता था। इसे लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद व्यवस्था में कुछ सुधार तो हुआ पर अधीक्षक की मनमानी जारी रही। इसके चलते छात्राओं ने मामले की शिकायत तहसीलदार के साथ ही विधायक से की है।

कलेक्टर से कराई बात
मंगलवार को ये छात्राएं परिजनों के साथ शिकायत लेकर तहसीलदार के पास पहुंचीं। उनकी शिकायत लेने के बाद तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे ने छात्राओं के कथन दर्ज किए। एसडीएम एके झा के कार्यालय में मौजूद न रहने पर छात्राओं ने उनके घर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम से मुलाकात के बाद छात्राएं और उनके परिवार के लोग संतुष्ट नहीं थे। इस पर पत्रिका ने पीडि़त छात्राओं की बात कलेक्टर नरेश पाल से कराई। उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए अपनी पीड़ा कलेक्टर को सुनाई।
students complained


विधायक ने गंभीरता से लिया मामला
छात्राओं की शिकायत सुन विधायक डॉ. कैलाश जाटव ने तत्काल आदिम जाति कल्याण विभाग के डीओ पीके विनोदे को फोन लगाकर छात्राओं की पीड़ा बताई। साथ ही कन्या आश्रम की अधीक्षक पार्वती कतिया द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों के संबंध कही गई बातों को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल हटाने की बात कही।

आश्रम में रहने वाली छात्राओं ने अधीक्षक के खिलाफ गंभीर शिकायतें की हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कर्मचारी को पदस्थ नहीं रहने देंगे। इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।
- डॉ. कैलाश जाटव, विधायक गोटेगांव

ये भी पढ़ें

image