Minister Prahlad Patel reached Narsinghpur: नरसिंहपुर जिले में करेली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से हुई दुष्कर्म की घटना से जिले भर में लोग घटना की निंदा कर रहे हैं। बुधवार को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मिलने के बाद मंत्री पटेल ने कहा कि यह घटना कलंकित करने वाली घटना है, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पर बुधवार को सकल हिंदू समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई।