
dr. sanjeev chandorkar
नरसिंहपुर. जिले के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव चांदोरकर ने कहा है कि आज देश विदेश के विषय विशेषज्ञ, विश्व स्वास्थ्य संगठन,आईसीएमआर एवं अन्य सभी वैज्ञानिक संस्थाएं कोविड 19 की तीसरी लहर के बारे में हमे आगाह कर रही हैं और यह भी बताया जा रहा है कि इस तीसरी लहर का बच्चों और युवा वर्ग पर जबरदस्त असर हो सकता है। हम तीसरी लहर का पूरी सक्षमता के साथ प्रतिरोध कर सकें ऐसी तैयारियां आज और अभी से करनी चाहिए। बच्चों हेतु सर्व सुविधायुक्त पर्याप्त मात्रा में आईसीयू की संरचना आज ही से करना चाहिए। जितनी अधिक संख्या में और जल्दी हम कोविड के टीके लगवाएंगे उतना इस तीसरी लहर के प्रकोप को रोक सकेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड 19 के टीकाकरण,रोकथाम, प्राथमिक जांच, इलाज का प्रथम उपचार केंद्र बनाकर उनका उन्ननयन करना होगा। वहां एक अच्छी पैथोलोजी लैब, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ, एक्स रे सुविधा, प्रशिक्षित डॉक्टर, कोविड टीकाकरण की व्यवस्था इत्यादि तत्काल करना चाहिए, जिससे तहसील और जिला स्तर की स्वास्थ्य व्यवस्थओं पर अनावश्यक दबाव न रहे। डॉ. संजीव चांदोरकर ने जिला प्रशासन से अपील है कि जिला स्तर पर २४ घ्ंाटे कार्य करने वाली लैब, वेंटीलेटर आईसीयू, ऑक्सीजन बेड्स, सीटी स्कैन मशीन, ऑक्सीजन प्लांट, प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर्स तैनात रखें। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं उसका डटकर सम्पूर्ण तैयारी से सामना करेंगे ।
Published on:
22 May 2021 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
