
नरसिंहपुर. नरसिंहपुर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त महिला बच्चों के साथ घर पर अकेली थी और पति व परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे। महिला ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मासूम बच्चों के साथ मां ने खुद को लगाई आग
घटना नरसिंहपुर जिले के चीचली ब्लॉक के गोलगांव खुर्द गांव की है जहां रहने वाले राघवेन्द्र गौड़ नाम के युवक की 25 साल की पत्नी सविता गौड़ ने अपने चार महीने की मासूम बेटी आरबी और ढाई साल के मासूम बेटे अनुराग के साथ घर में आग लगाकर खुदकुशी कर ली। पति राघवेन्द्र ने पुलिस को बताया है कि वो मजदूरी करता है और परिवार के सदस्यों के साथ गांव में ही एक किसान के खेत पर गेहूं काटने के लिए गया था इसी दौरान उसे सूचना मिली कि घर में पत्नी ने बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है। परिवार के सदस्य जब तक घर पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई सविता के द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से हैरान है। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सविता व दोनों मासूम बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। वहीं सविता के परिजन ने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं जिनके आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
05 Apr 2023 04:56 pm

बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
