MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर छापेमारी की है।
MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें कई करोड़ों की संपत्ति मिली हैं।
दरअसल, जबलपुर से आई EOW की 15 सदस्यीय टीम ने नरसिंहपुर, आमगांव के पास स्थित बीनेर ग्राम और निवारी गांव में स्थित ठिकानों की जांच कर रही है। इंजीनियर उमाशंकर पाराशर की पत्नी ने नाम पर दो फैक्ट्रियों की खुलासा हुआ है। जिसमें करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
इसके साथ ही कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। उमाशंकर पाराशर अभी कटनी के सिटी डिविजनल ऑफिस में एई यानी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। इसके पहले वह नरसिंहपुर विजिलेंस विभाग में पदस्थ थे। हाल ही में उनका तबदला कटनी हुआ था।
ईओडब्ल्यू के अधिकारी जल्द विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके आगे की कानून प्रक्रिया अपनाई जाएगी। टीम के द्वारा मकानों, फैक्ट्री और अन्य ठिकानों के अहम कागजात जब्त किए गए हैं।