26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, लकडिय़ों की कमी से ठंडी हुई अलाव की आंच

कोहरे के आगोश में नगर, कई जगह नहीं की अलाव की व्यवस्था

2 min read
Google source verification
शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, लकडिय़ों की कमी से ठंडी हुई अलाव की आंच

शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, लकडिय़ों की कमी से ठंडी हुई अलाव की आंच

नरसिंहपुर. पिछले दिनों से जारी सर्द हवाओं की वजह से समूचा अंचल ठिठुरा हुआ है। पिछले दिनों से पड़ रही जबर्दस्त ठंड के साथ पारे में भी गिरावट देखी जा ही है। सोमवार को जिले में सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। बीते रविवार- सोमवार की रात हाड़ कंपकंपा देने वाली जोरदार ठंड ने समूचे क्षेत्र में सिहरन पैदा कर दी है। वहीं सोमवार की सुबह से ही क्षेत्र में कोहरे का खासा असर रहा। इधर ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ जिला मुख्यालय पर नगरपालिका के लगाए गए सार्वजनिक अलावों की आंच भी धीमी नजर आई। सार्वजनिक स्थानों पर लोग देर रात को जहां-तहां आग जलाकर ठंड से बचाव की कोशिशों में लगे रहे। हालांकि शहर में कुछेक जगहों पर नपा ने अलाव के नाम पर चंद लकडिय़ां जरूर पहुंचाई फिर भी शहर के कई स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम न होने से लोग परेशान नजर आए।
9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया न्यूनतम तापमान
पिछले दिनों से पड़ रही जबर्दस्त ठंड के साथ पारे में भी गिरावट देखी जा ही है। सोमवार का जिले में सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा,वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं वातावरण में आद्रता 46 प्रतिशत दर्ज की गई और सर्द हवाओं की गति 6 किमी प्रतिघंटा रही।
बस स्टैंड में नहीं जला अलाव
दिन भर शहर के व्यस्ततम हिस्सों में शामिल रहने वाला मुख्यालय के बस स्टेंड पर यात्रियों के लिए ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम नजर नहीं आए। यहां पर चाय की दुकान पर लोगों ने बताया कि खुला परिसर होने के कारण यहां रात के समय ठँड का अहसास कुछ ज्यादा हो जाता है। सुबह से लेकर देर रात तक सवारियों की मौजूदगी से भरे रहने वाले बस स्टेंड पर अलाव का कोई इंतजाम नजर नहीं आया।
अलाव के लिए दो सूखी टहनियां
यही हाल रेलवे स्टेशन परिसर का दिखा। यहां के पार्किग स्थल में अलाव के नाम पर एक दो सूखी टहनियां रखी नजर आई। जिन्हे यहां के बाइक स्टेंड पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा रात को सुलगा दिया जाता है।लेकिन यहां सिर्फ दो सूखी टहनियों के सहारे स्टेंड स्टाफ और रात की सवारियों की ठंड कैसे दूर हो सकेगी यह कहना मुश्किल है। लोगों क ा कहना रहा कि यह लकडिय़ां मात्र घंटे दो घंटे ही साथ दे पाएंगी। वहीं दूसरी ओर लोग रेलवे स्टेशन के टिकट हाल में ही दुबके नजर आए।
अस्पताल में नहीं अलाव
ठंड से बचाव के लिए की जा रही नपा की कवायद जिला अस्पताल में कुछ ठीकठाक दिखी। यहां अस्पताल की पुलिस चौकी के सामने लकड़ी सुलगती नजर आई। लेकिन ट्रामा सेंटर के सामने खाली पड़े परिसर में वह भी नहीं दिखी। इसके अलावा जिला अस्पताल की बाउंड्री वाल से लगकर रोड के किनारे ब्लड बैंक के सामने भी एक दो अधसुलगी लकडिय़ां मौजूद नजर आई।
चौराहों पर नहीं इंतजाम
शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव की जरूरत है। लेकिन इतवारा बाजार स्थित नगरपालिका काम्पलेक्स,सुभाष पार्क चौराहा,नगरपालिका चौराहा और भाजपा कार्यालय के सामने स्थित गंाधी चौराहे पर अलाव की जरूरत महसूस की जा रही है।
नपा तय जगहों पर नियमित रूप से लकडिय़ां भिजवाई जा रही है। पिछले दिनों में डिपों में कुछ कमी आ जाने के कारण लकड़ी कम मिली है। बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए आश्रय स्थल के पास लकड़ी डलवाई जाती है। कई बार लकडिय़ों को अन्य लोग भी उठाकर ले जाते हैं। नपा रोज औसत रूप से दो क्विंटल लकड़ी अलावों के लिए मुहैया करारही है। फिर भी यदि कहीं कमी है तो उसे पूरा किया जाएगा।
केवी सिंह सीएमओ नगर पालिका नरसिंहपुर