
jain monk
नरसिंहपुर. डॉक्टर बनने का सपना छोड़ नरसिंहपुर के जैन परिवार की बेटी जलगांव महाराष्ट्र में दीक्षा लेगी। जिले के इतिहास में पहली बार करीब 125 सालों में जैन श्वेताम्बर समाज में ऐसा सवर्णिम अवसर आया है। शहर के लूनावत परिवार सुनील कुमार, सुदेश कुमार, राकेश कुमार लूनावत के परिवार की बेटी निमिषा लूनावत सयंम पथ पर अग्रसर होकर 29 जनवरी जलगांव महाराष्ट्र में मनीष मुनीजी से जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करेंगी। 30 वर्षीय निमिषा ने भोपाल में रहकर बायोटेक से बीएससी सेंकेड इयर तक की शिक्षा ग्रहण की है। निमिषा ने बताया कि मेरी पहले डॉक्टर बनने की इच्छा थी। फिर लगा कि डॉक्टर तो सिर्फ शरीर का इलाज करते हैं, लेकिन सयंम पथ पर अग्रसर होकर अध्यात्म के माध्यम से लोगों के मानसिक और अध्यात्मिक स्तर को सुधार पाउंगी। उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनकी धर्म और अध्यात्म में रूचि रही है। वर्ष 2011 में गुरु महाराज नरङ्क्षसहपुर आए हुए थे। हम उनकी सेवा और दर्शन के लिए जाते थे। इस दौरान गुरुजी ने संयम के बारे में सोचने के लिए कहा और यहीं से मेरे जीवन में टर्निंग प्वाइंट आया।
परिवार में इकलौती बेटी हैं निमिषा
निमिषा के पिता सुनील लुनावत होटल और आटो मोबाइल कारोबारी है और माता सुषमा गृहणी है। इसके अलावा उनके दो छोटे भाई भी हैं। निमिषा परिवार में इकलौती बेटी हैं। बेटी के इस फैसले से माता-पिता को दुख तो हुआ लेकिन उनके लिए यह गौरव का क्षण भी है। निमिषा ने बताया कि मेरे माता-पिता अभी मोह में हैं लेकिन मुझे पता है मेरे इस निर्णय से वे बाद में खुश होंगे।
अभिनंदन समारोह के साथ निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
जैन श्वेताम्बर मंदिर स्टेशनगंज में अभिनंदन समारोह 12 जनवरी को होगा। जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ ने बताया कि इस समारोह में दीक्षार्थी बहन निमिषा लूनावत का अभिनंदन दोपहर 12 बजे से होगा एवं इसके पूर्व प्रात: 8.30 बजे से नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
Published on:
10 Jan 2020 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
