
RBI said, small savings scheme may have interest rates at market rate
नरसिंहपुर. जिले के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सभी शाखाओं में सामान्य बैंकिंग समय एक जनवरी 2020 से नये परिवर्तित समय के अनुसार होगी। सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बैंक खुलेंगे । साथ ही ग्राहकों के लिए बैंकिंग समय अवधि सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 15 नवम्बर 2019 को मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिले के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों हेतु कलेक्टर दीपक सक्सेना से चर्चा कर उपरोक्त परिवर्तित समय सारणी लागू करने का निर्णय लिया गया है।
15 जनवरी तक चलेगा निर्वाचक नामावली का काम
नरसिंहपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चालू ह, जो 15 जनवरी 2020 तक चलेगा। इस विशेष अभियान के अंतर्गत मतदाता अपनी नाम के समस्त प्रविष्टि का सत्यापन करा सकते हैं तथा नवीन मतदाता जिन्हें एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष हो चुके हंै वह भी अपना निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
उपरोक्त के अलावा ऐसे मतदाता जिनके पास 16 डिजिट नंबर वाले पुराने सीरीज के मतदाता परिचय पत्र हैं, ऐसे मतदाता अपनी नवीन फोटो प्रस्तुत कर नया मतदाता परिचय पत्र प्लास्टिक कार्ड वाला निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनकी निर्वाचक नामावली में ब्लैक एंड व्हाईट फोटो लगी है वह अपनी कलर फोटो प्रस्तुत कर निर्वाचक नामावली में अपना फोटो परिवर्तित करा सकते हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ठाकुर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का अनिवार्य रूप से लाभ उठायें।
Published on:
31 Dec 2019 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
