
जिला पंचायत सदस्यों की जीत पर लगी सरकारी मुहर, खिले चेहरे
नरसिंहपुर. शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पदों के सारणीकरण के पश्चात निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई। जिला पंचायत के 15 विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित सिंह ने कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हाल में जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की। सिंह ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन के प्रमाण-पत्र प्रदान किए एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार वैद्य, एसडीएम राजेश शाह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विजयी प्रत्याशी
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से आशा राजेश झारिया निवासी कुम्हखेड़ा गोटेगांव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से अरविंद पटेल निवासी ग्राम वासन पानी गोटेगांव, 3 से लक्ष्मीबाई कैलाश सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट उमरिया गोटेगांव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से लक्ष्मी वीरेंद्र सिंह पटेल निवासी ग्राम मुर्गा खेड़ा नरसिंहपुर, निर्वाचन क्षेत्र 5 से नवाब सिंह ठाकुर निवासी खमतरा, 6 से ज्योति निलेश कुमार ग्राम गोरखपुर नरसिंहपुर, 7 से अनीता राजेंद्र ठाकुर ग्राम बरमान करेली, 8 से सीताराम नामदेव ग्राम आमगांव बड़ा पोस्ट आमगांव, निर्वाचन क्षेत्र 9 से धनंजय पटेल कुंदन लाल निवासी खुलरी, निर्वाचन क्षेत्र 10 से सुमन राजेश मेहरा निवासी अजंसरा सिहोरा, निर्वाचन क्षेत्र 11 से देवेंद्र गंगोलिया मनकापुर तेंदूखेड़ा, निर्वाचन क्षेत्र 12 से रिचा स्थापक डब्बू भैया निवासी पिटहरा आमगांव गाडरवारा, निर्वाचन क्षेत्र 13 से अंजू शुक्ला ग्राम खुर्सीपार, निर्वाचन क्षेत्र 14 से डॉक्टर योगेश कौरव निवासी ग्राम बरेली, निर्वाचन क्षेत्र 15 से मोना कौरव निवासी ग्राम सडूमर को विजयी घोषित किया गया है।
15 में से 10 भाजपा समर्थक
विजयी घोषित हुए 15 जिला पंचायत सदस्यों में से 10 भाजपा समर्थक बताए जा रहे हैं जबकि तीन कांग्रेस समर्थक और 2 सदस्य निर्दलीय माने जा रहे हैं।
Published on:
15 Jul 2022 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
