25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक लोक नृत्य में पीजी कॉलेज ने हासिल किया प्रथम स्थान

.स्थानीय शासकीय पीजी महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत अंतर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं

2 min read
Google source verification
1301nsp7.jpg

yuva

नरसिंहपुर.स्थानीय शासकीय पीजी महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत अंतर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। सामूहिक लोकनृत्य के अंतर्गत प्रथम स्थान शासकीय पीजी महाविद्यालय नरसिंहपुर तथा द्वितीय स्थान एमआईएमटी नरसिंहपुर एवं तृतीय स्थान शासकीय पीजी महाविद्यालय नरसिंहपुर को मिला। एकांकी के अंतर्गत प्रथम स्थान शासकीय पीजी महाविद्यालय नरसिंहपुर, द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय सांईखेड़ा मूकाभिनय माईम में प्रथम स्थान जगद्गुरू शंकराचार्य महाविद्यालय श्रीनगर एवं द्वितीय स्थान एमआईएमटी नरसिंहपुर को मिला।
अन्तर महाविद्यालयीन जिलास्तरीय गायन वादन प्रतियोगिता का आयोजन एमआईएमटी कॉलेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के छह महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने गायन वादन कला के मध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। गायन वादन विधाओं में एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन सुगम, एकल गायन पाश्चात्य, समूह गायन पाश्चात्य, समूह गायन भारतीय शैली, एकल वादन परकुशन और एकल वादन नान परकुशन विधाओं का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती
नरसिंहपुर.स्थानीय शासकीय पीजी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक तिवारी के मार्गदर्शन में भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बहूमूल्य सामाजिक सुधार कार्यो को याद किया व उनके जीवन के प्रेरणा स्रोत गुणों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। सभी छात्रों ने अपने अपने विचार अभिव्यक्त किये। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कीर्तिमाला सदाफल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन के संघर्षो एवं वक्तव्य कला से प्रेरणा ग्रहण करना चाहिए, वहीं डॉ. गनेश कुमार सोनी ने युवा शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि युवाओं में अपार शक्ति होती है बशर्ते उस शक्ति को सही दशा और दिशा देने की जरूरत है। उसे पहचानने की आवश्यकयता है। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पुष्पलता चौबे, डॉ. जीएस मर्सकोले ने कहा कि युवा दिवस युवाओं को स्वामी विवेकानंद के अल्प आयु में किये गये सामाजिक कार्यों एवं सुधारों के विषय में जानने, समझने व प्रेरणा ग्रहण करने का अवसर देता है। काया योग एवं जुम्बा फिटनेस सेंटर ने भी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर सेंटर की संचालिका इंदु सिंह, मुक्ति राय व अन्य महिलाएं मौजूद थीं। सियाल स्कूल में भी युवा दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।