
bank
narsinghpur. जनधन खातों में रुपए आने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में जिले के बैंकों में खाताधारकों की भीड़ पहुंच रही है। बैंक प्रबंधन इस भीड़ को काबू कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और यहां सोशल डिस्टेंस तार-तार हो रहा है। इधर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैंकर्स को चेतावनी जारी कर दी है।
कलेक्टर ने कहा कि टोटल लाक डाऊन की अवधि में अत्यावश्यक सेवाओं के तहत बैंकों को खुले रखे जाने की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि बैंकों में सोशल डिस्टेन्सिग का पालन होगा और कोरोना वायरस का संक्रमण न हो इसके लिये सभी आवश्यक उपाय किये जायेगें। लेकिन यह देखने आ रहा है कि कतिपय बैंकर्स गंभीरता से इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका बनी हुई है। कलेक्टर ने जिले के समस्त बैंकर्स को चेतावनी दी है कि वह टोटल लाक डाऊन के विहित प्रतिबंधों का पालन सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ विधिसंगत कारवाई की जायेगी।
बैंक ब्रांच बंद करने के निर्देश
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गत दिवस गाडरवारा नगर भ्रमण के दौरान एसबीआई बैंक में अत्यधिक भीड़ पाई लोग सोशल डिस्टेन्सिगं का उल्लंघन करते हुए पाए गए। शाखा प्रबंधक देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा इसको लेकर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने पर धारा 188 के तहत नोटिस जारी कर तत्काल ब्रांच बंद की गई।
Published on:
05 Apr 2020 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
