scriptRahi Productions next film will be shot in Narsingpur | स्मॉल फिल्म सिटी में तब्दील होता नर्सिंगपुर | Patrika News

स्मॉल फिल्म सिटी में तब्दील होता नर्सिंगपुर

locationनरसिंहपुरPublished: Nov 10, 2020 02:37:04 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-टेली फिल्म व डाक्यूमेंट्री के बाद अब राही प्रोडक्शन की फिल्म की होगी शूटिंग

राही प्रोडक्शन से जुड़े सनित गोस्वामी
राही प्रोडक्शन से जुड़े सनित गोस्वामी
नरसिंहपुर. प्राकृतिक वरदान प्राप्त नरसिंहपुर जिला अब स्मॉल फिल्म सिटी के रूप में तब्दील होता नजर आने लगा है। टेली फिल्म व डाक्यूमेंट्री के बाद अब राही प्रोडक्शन की टीम यहां जल्द आने वाली है। बताया जा रहा है कि राही प्रोड्शऩ की टीम यहां एक पूरी फिल्म के 60 प्रतिशत हिस्से को शूट करेगी। शूटिंग जिले के तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, लिंगाघाट, भेड़ाघाट और उसके आसपास के इलाके में होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.