21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय बालक-बालिका कबड्डी टीम का हुआ चयन

नरसिंहपुर। स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय बालक-बालिका स्कूल कबड्डी टीमों का चयन किया गया। टीमों के चयन के लिए विकासखंडों से आई टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाकर अपना प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
District level competition in stadium ground

District level competition in stadium ground

नरसिंहपुर। स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय बालक-बालिका स्कूल कबड्डी टीमों का चयन किया गया। टीमों के चयन के लिए विकासखंडों से आई टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाकर अपना प्रदर्शन किया। जिले के 6 विकासखंडों से मिनी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों के बीच स्पर्धा हुई। इनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम में चयनित किया गया।
प्रतियोगिता के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालक वर्ग मिनी में सांईखेड़ा विजेता एवं चांवरपाठा उपविजेता रहा। इसी तरह जूनियर वर्ग में करेली व नरसिंहपुर, सीनियर वर्ग में चीचली व करेली सहित 17 वर्ष बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में चांवरपाठा व सांईखेड़ा विजेता-उपविजेता रहीं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विकासखंडों के करीब 250 खिलाड़ी शामिल हुए।
प्रतियोगिता के संचालन में जिला खेल अधिकारी संतोष सिंह राजपूत, अनुज जैन, मनीष कटारे, पंकज नेमा, संदीप तिवारी अजय सोनी का योगदान रहा। वहीं खिलाडिय़ों के चयन का दायित्व इमाम अनवर, गणेश यादव, केएस रजक, अखिलश श्रीवास्तव, मुकेश पटैल, विकास शर्मा ने निर्वाहित किया।
108 एम्बूलेंस सेवाओं की दी जानकारी
उत्कृष्ट स्कूल पहुंची टीम
नरसिंहपुर। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में 108 एम्बूलेंस के अधिकारियों द्वारा जागरूकता व जानकारी देने के लिए आयोजन किया गया। विद्यालय में जिला अधिकारी राजीव द्विवेदी ने कहा कि घटना-दुर्घटना के साथ ही बीमारी के कारण आपात स्थिति के लिए भी 108 नंबर को डायल कर जानकारी दी जा सकती है। दुर्घटना के संबंध में कोई भी जानकारी दे सकता है। इस मौके पर ईएमटी हेमंत प्रजापति, दुर्गेश मिश्रा, पायलट दीपक साहू, अनिल पटैल, नवीर पारोची, इस्लाम खान ने प्राथमिक उपचार के संदर्भ में जानकारी दी। इस मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने दुर्घटना के दौरान मौके पर सहायता के लिए जानकारी देने का संकल्प लिया।

दुर्घटना के संबंध में कोई भी जानकारी दे सकता है। इस मौके पर ईएमटी हेमंत प्रजापति, दुर्गेश मिश्रा, पायलट दीपक साहू, अनिल पटैल, नवीर पारोची, इस्लाम खान ने प्राथमिक उपचार के संदर्भ में जानकारी दी। इस मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने दुर्घटना के दौरान मौके पर सहायता के लिए जानकारी देने का संकल्प लिया।