28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी भविष्यवाड़ी : सीमा हैदर को तुरंत पाकिस्तान भेजना चाहिए, वरना देश में हो सकती है बड़ी घटना

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का सीमा हैदर को लेकर बड़ा बयान, वो नाटकीय ढंग से भारत आई हैं, उन्हें तत्काल पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

2 min read
Google source verification
shankracharya statement on seema haider

बड़ी भविष्यवाड़ी : सीमा हैदर को तुरंत पाकिस्तान भेजना चाहिए, वरना देश में सकती है बड़ी घटना

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर में चतुर्मास कर रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के 100वें जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में बनाई गई रूपरेखा की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए देश के ज्वलंत मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी। साथ ही, पाकिस्तान से शादी करने भारत आई सीमा हैदर को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मणिपुर में हुए घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जब सब का हृदय इतना दुखी है तो क्या हम इतने शक्तिहीन हो गए हैं ? क्या सामर्थ्य नहीं बचा है कि, स्थिति को नियंत्रण किया जा सके ?

यह भी पढ़ें- Weather Alert : मानसूनी बारिश के बीच एक साथ एक्टिव हुए चार सिस्टम, भारी बारिश का अलर्ट


नाटकीय ढंग से भारत आई है सीमा हैदर- शंक्राचार्य

इसी के साथ स्वामी अविमुक्तेस्वरानंद ने सीमा हैदर के भारत आने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, वो बड़े ही नाटकीय ढंग से भारत आई है। अगर ज्यादा दिन उनको भारत में रखा गया तो हमारे देश में कोई बड़ी घटना हो सकती है। उन्हें तत्काल पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक की तरह बनने जा रहा है भव्य पीताम्बरा लोक, जानें तैयारियां


इन मुद्दों पर भी की चर्चा

यही नहीं, ज्ञानवापी के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि, हमें पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। प्रत्येक गांव से एक शिवलिंग इकट्ठा कर करीब 11 लाख शिवलिंग पूरे भारत से इकट्ठा कर के प्रतीक के रूप में पूजन अर्चन किया जाएगा। धार्मिक स्थलों में ड्रेस कोड के सवाल पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, ड्रेस कोड जरूरी है, जिसे लागू किया जाना ठीक है।