
स्वामी शंकराचार्य के जन्म दिवस पर देश भर से पहुंचे अनुयायी
गोटेगांव. ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 वां जन्म दिवस परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में मंगलवार को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। देश भर से आए हजारों अनुयायी जन्मोत्सव में शामिल हुए। अपने गुरु की एक झलक पाने के लिए अनुयायी आतुर रहे। लोगों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन और भजनों का सिलसिला चलता रहा। पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शंकराचार्य के जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
शिष्यों की बढ़ी भीड़, बंद करना पड़े गेट
मणिदीप आश्रम में अपने गुरु की एक झलक पाने के लिए शिष्यों का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुयायियों की संख्या बहुत अधिक हो जाने से व्यवस्थापकों को कुछ समय के लिए गेट बंद करना पड़े। इसके कारण बहुत से शिष्यों को अपने गुरु के दर्शन के लिए काफी समय इंतजार करना पड़ा और कई शिष्य उनके दर्शन से वंचित रहे। मणिदीप आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहे शंकराचार्य के दर्शन कराने के लिए सुबह के समय सिर्फ दो घंटा के लिए शंकराचार्य को कांच के कक्ष में लाया गया था। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने उनके दर्शन किए। इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाने लगा और लोगों को दर्शन नहीं हो सके।
कमलनाथ ने शीघ्र स्वस्थ व शतायु होने की कामना-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पुत्र सांसद नकुल नाथ के साथ छिंदवाड़ा से हेलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे झोतेश्वर पहुंचे। यहां से वे मणिदीप आश्रम पहुंचे जहां शंकराचार्य की पादुकाओं का पूजन-अर्चन किया एवं भगवान चंद्रमोलेश्वर शिवलिंग के दर्शन करने के बाद शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दर्शन कर वापस आए। उन्होंने शंकराचार्य के स्वास्थ्य को लेकर उनके निज सचिव से चिंता व्यक्त की। गौरतलब है कि पिछले साल अपने जन्म दिवस पर शंकराचार्य पूरी तरह से स्वस्थ थे। कमलनाथ ने शंकराचार्य के शतायु होने व जल्द ही उनके पूर्ण स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, शेखर चौधरी आदि भी उपस्थित थे। कमलनाथ ने यहां सबसे पहले भगवती राजराजेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। शंकराचार्य के शिष्य दण्डी स्वामी सदानंद सरस्वती एवं दण्डी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के आवास स्थल पर पहुंचे भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अभिनंदन समारोह में किया पादुका पूजन=परमहंसी गंगा आश्रम के गंगा कुंड के पास बनाए गए पंडाल में दोपहर के समय शंकराचार्य का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जहां पर सिंहासन पर शंकराचार्य की फोटो रख पादुकाओं को पूजन के लिए रखा गया। यहां भक्तों ने शंकराचार्य की पादुकाओं का पूजन कर अभिनंदन किया। शाम को आयोजित भजन संध्या में भजन गायकों ने भक्तिरस की वर्षा की।
Published on:
30 Aug 2022 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
