25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आफिस में बैठकर टकरा रहे थे जाम, हो गए निलंबित

सहकारी बैंक करेली के कृषि शाखा प्रबंधक सुरेश रघुवंशी पर की कार्रवाई, कई दिनों से मिल रही थी शराबखोरी की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Aug 18, 2016

wine in office

wine in office


नरसिंहपुर। जिला सहकारी केेंद्रीय बैंक की करेली शाखा के एक प्रबंधक को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। करेली सहकारी बैंक की कृषि शाखा के शाखा प्रबंधक सुरेश रघुवंशी को बैँकिंग समय में शराबखोरी के आरोप में निलंबित किया गया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार के पास इस संबंध में सबूतों सहित शिकायत की गई थी। इस पर बैंक प्रबंधन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

सुरेश रघुवंशी को करेली सहकारी बैंक की कृषि शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक का दायित्व सौंपा गया था। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार ने बताया कि रघुवंशी की ऑफिस में शराब पीने की कई शिकायतें प्राप्त हुईं। ऑफिस में ही शराबखोरी करने की शिकायतों पर उन्हें चेताया भी गया था पर वे नहीं माने। उन्होंने ऑफिस में जाम टकराने का सिलसिला जारी रखा। एक उपभोक्ता ने ऑफिस में शराबखोरी का दृश्य अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और उसे व्हाटसएप पर भेज दिया। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरेश रघुवंशी को निलंबित कर दिया गया।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक आरएम मिश्रा ने बताया कि सुरेश रघुवंशी को इससे पूर्व भी एक बार इसी कारण से शाखा से हटा दिया गया था। बैंकिंग समय में शराबखोरी बेहद गंभीर कृत्य है। ऐसी अनुशासनहीनता से बैंक की छवि खराब हो रही थी। निलंबन के साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी गई है। इधर बैंक अध्यक्ष ने अन्य बैंककर्मियों को भी चेताया है कि बैंक की छवि खराब करने के कृत्य करते पाए जाने पर ऐसी की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image