22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थी परिषद् ने उत्कृष्ट स्कूल में किया तालाबंदी

छात्रों से अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप प्राचार्य ने पांच छात्रों को लेट पहुंचने पर कर दिया है निष्काषित

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Sep 04, 2016

Students

Students

नरसिंहपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शनिवार को उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य पर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने की बात कहते हुए स्कूल के मेन गेट पर तालाबंदी कर दिया। विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रों के लेट हो जाने पर प्राचार्य ने दो माह के लिए निष्काषित कर दिया। इस पर छात्रों ने पहली बार गलती होने की बात कहते हुए माफी मांगी लेकिन प्राचार्य ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारी जब प्राचार्य से मिलने गए तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। इसको लेकर परिषद् ने स्कूल में तालाबंदी कर विरोध जताया है। इसमें छात्राएं भी शामिल रहीं। विद्यार्थी परिषद् ने इसको लेकर प्राचार्य के खिलाफ कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा।

दिए ज्ञापन में बताया कि शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य छात्रों व उनके माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इससे स्कूल के छात्र मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं। इसका असर उनके पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। बिना किसी बात के छात्रों को सजा दी जाती है,जिसका छात्र मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान हैं। इसलिए प्राचार्य के इन कृत्यों को देखते हुए छात्रों के भविष्य के लिए प्राचार्य के खिलाफ अनुशात्मक कार्रवाई किया जाना चाहिए। इधर उत्कृष्ट के प्राचार्य डॉ जीडी गढ़ेवाल अभद्र व्यवहार को गलत बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र स्कूल में लेट पहुंचे थे। मना करने पर नहीं माने और वाउंड्रीवॉल कूद कर स्कूल आ गए। इसके बाद उनको दो माह के लिए निष्काषित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image