
schools
करेली। स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मनाये जाने के साथ-साथ आज 12 जनवरी को करेली और तेंदुखेड़ा सहित आसपास के सभी शासकीय स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाला परिसरों में छात्रों के एकत्रीकरण के बाद रेडियो पर मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। इसके बाद योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में छात्रों को सूर्यनमस्कार के विभिन्न चरणों प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन अंत में प्रार्थना मुद्रा का अभ्यास कराया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
