23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्निल श्रीवास्तव ने आर्गेनिक मध्यप्रदेश नाम से शुरू किया स्टार्टअप,बिना मिट्टी की खेती की युवाओं को दिखाई नई राह

आज विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर विशेष

less than 1 minute read
Google source verification
img-20210111-wa0050.jpg

swpnil shrivastava

नरसिंहपुर. यहां के युवा स्वप्निल श्रीवास्तव ने जिले के युवाओं को एक नई राह दिखाई है। आरके श्रीवास्तव और मंजू श्रीवास्तव के बेटे स्वप्निल ने ऑर्गेनिक मध्यप्रदेश नाम से स्टार्टअप शुरू किया है। वे बिना मिट्टी की खेती के नवाचार के लिए देश भर में जाने जाते हैं। स्वप्रिल ने अहमदाबाद के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मास्टर डिग्री प्राप्त की है। महज 27 साल की उम्र में वे ऑर्गेनिक मध्य प्रदेश प्रमोटिंग ऑर्गेनिक फार्मिंग, राइस हाइड्रो प्रमोटिंग सोइल लैस फार्मिंग, स्वप्निल कारपोरेशन, जेल का माल के फाउंडर हैं। उन्हें वाइब्रेंट गुजरात समिट अहमदाबाद व नेशनल कृषि मंथन दिल्ली में शामिल किया गया। नेशनल कृषि अवार्ड , बेस्ट स्पीकर अवार्ड , नेशनल कृषि भूषण अवार्ड से नवाजा गया । उन्होंने बिना मिट्टी के खेती का नवाचार किया है वह देश भर में सराहा गया है । पूरे देश भर में उन्होंने 12 प्रोजेक्ट शुरू किए हैं । ये प्रोजेक्ट सूरत, अहमदाबाद, बड़ोदरा मुंबई, दिल्ली, गुडग़ांव, रायपुर, हल्द्वानी, उत्तराखंड आदि जगहों पर शुरू किए हैं।
ऐसे होती है बिना मिट्टी की खेती
स्वप्निल ने बताया बिना मिट्टी की खेती में केवल पानी का उपयोग किया जाता है। जिसमें सभी पोषक तत्व मौजूद रहते हंै ऊपर से यह पॉलीहाउस की तरह होता है जबकि इसमें 18 से 25 डिग्री तापमान रखा जाता है।इसे सेक्शन वर्टिकल फार्म कहा जाता है। इसमें उगाई जाने वाली फसलों की गुणवत्ता उत्तम होती है।