21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी का अपमान करने के बाद तरुण मुरारी बापू ने मांगी माफी

वीडियो जारी कर में कथावाचक तरुण मुरारी बापू मांग रहे हैं माफी

2 min read
Google source verification
tarun_morari_bapu.png

नरसिंहपुर. रायपुर में काली चरण महाराज के बाद मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में भगवत कथा के दौरान महात्मा गांधी का अपमान करने के मामले में कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने नया वीडियो जारी है। नया वीडियो में वह माफी मांगते नजर आ रहे हैं। एक दिन पहले ही कथा सुनाने के दौरान राष्ट्रपिता पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनको देशद्रोही तक कह दिया था।

अब कथावाचक महाराज अपने बयान के लिए एक पत्रकार को जिम्मदार बता रहा हैं। महाराज का कहना है कि पत्रकार ने भावावेश में ऐसा कुछ बुलवा दिया, जो मुझे नहीं बोलना चाहिए था। अब राष्ट्रपिता का गुणगान करते हुए तरुण मुरारी बापू ने कहा है कि "महात्मा गांधी के बारे में पूरा देश जानता है। उनका अपमान करना या इस तरह का कुछ बोलना मेरा उद्देश्य नहीं था। मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।"

यह भी पढ़ें: बगैर मास्क पर 500 तक जुर्माना, प्लेटफॉर्म पर जांच तक करने नहीं आ रहा कोई

नरसिंहपुर में भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को देशद्रोही तक कह दिया है। उन्होंने कहा कि ''जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है, मैं उनका विरोध करता हूं, वह देशद्रोही हैं।'' बयान के सामने आने के बाद पुलिस ने स्टेशन गंज थाने में उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

दरअसल शहर के छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। सोमवार को कथा के दौरान तरुण मुरारी बापू ने ये विवादित बयान दिया था। इसकी खबर जैसे ही कांग्रेस को लगी तो कांग्रेस नेताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। कांग्रेस ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने धारा 153, 504, 505 के तहत मामला दर्ज किया है।