
Tension free, solved Sanskrit paper, copying case nowhere
तनाव मुक्त होकर हल किया संस्कृत का प्रश्रपत्र,कहीं नही बना नकल प्रकरण
87 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी,329 रहे अनुपस्थित
नरसिंहपुर- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। इनमें कक्षा दसवीं का पहला पर्चा संस्कृत भाषा का रहा। जिसे परीक्षार्थियों से तनाव मुक्त होकर हल किया। सुबह की पारी में 9 बजे से 12 बजे तक यह परीक्षा जिले भर में बनाये गये 87 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। जिसमें 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार आज की परीक्षा में जिले भर में दर्ज कुल 16121 में से 329 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। बोर्ड परीक्षाओं के दूसरे दिन भी जिले के किसी परीक्षा केंद्र से नकल प्रकरण सामने नहीं आया है। गौरतलब है बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिये 9 निरीक्षण दस्तों का गठन किया गया है। जिला स्तर के तीन और विकासखंड स्तर पर एक-एक निरीक्षण दस्ता गठित किया गया है। इस तरह जिले में कुल 9 निरीक्षण दस्ते गठित किये गये है। जो परीक्षाओं पर नजर रखेंगें। इसी प्रकार जिलान्तर्गत 19 थाना पुलिस चौकियों पर कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में जिला अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिनकी उपस्थिति में थाने से समय चक्र के अनुसार प्रतिदिन निकाले जायेंगे।
संभागीय निरीक्षकों ने लिया बोर्ड परीक्षा का जायजा
हाई स्कूल परीक्षा के लिए बनाये गये शाउमा विद्यालय पनारी केंद्र पर परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल के जबलपुर संभाग के संभागीय अधिकारी ने भी परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना। यहां केंद्र अधीक्षक वेणी शंकर पटेल,सहायक केंद्र अधीक्षक सुनील कुमार द्विवेदी के निर्देशन में चल रही परीक्षा में मंगलवार को हाई स्कूल के संस्कृत विषय में 85 परीक्षार्थियों में से 83 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।
Published on:
04 Mar 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
