
baber rassi
नरसिंहपुर. एक पुरानी कहावत है रस्सी जल गई पर उसके बल नहीं गए। यहां के आदिवासी क्षेत्र गोटेटोरिया की रस्सी अपने बल के लिए ही जानी जाती है। इसका बल इतना ज्यादा होता है कि प्रदेश के कई जिलों में भारी भरकम बांसों को बांधने के लिए सप्लाई की जाती है। यहां के भरिया आदिवासी समाज के लोग यहां के जंगल में उगने वाली सावई घास बावेर की रस्सियां बनाकर वन विभाग को उपलब्ध कराते हैं जिससे उन्हें अपनी जिंदगी की गाड़ी चलाने के लिए पर्याप्त आय होती है। वन विभाग के सतपुड़ा बावेर रस्सी केंद्र में तो रस्सियां बनाई जाती हैं इसके अलावा अपनी निजी 75 मशीनों से भी यह काम कर रहे हैं। ये आदिवासी रस्सी बनाने का यह हुनर अपने बच्चों को भी सिखा रहे हैं ताकि वे भी आत्मनिर्भर बन सकें। वन विभाग ने वर्ष 2003 में यहां सतपुड़ा बावेर रस्सी केंद्र की शुरुआत की थी। घास से रस्सी निर्माण के लिए 41 मशीनों रखी गईं थीं। जिससे शुरु में 15 आदिवासी परिवार जुड़े। इस केंद्र से ग्राम बड़ागांव, भातौर, भैंसा, पटकना, भिलमाढाना, ग्वारी, भटिया, रातेर जैसे कई गांव जुड़े है। इस केंद्र में करीब ५० परिवार नियमित रूप से रस्सी का निर्माण कर रहे हैं। एक दिन में एक व्यक्ति करीब 10 किलो तक रस्सी बना लेता है। केंद्र के गोदाम में जो घास स्टाक की जाती है वह ग्रामीणों को बिना कोई दाम लिए करीब 100 क्विंटल तक दी जाती है। अक्टूबर से मई-जून तक घास आती है और रस्सी का कार्य चलता रहता है, घास का स्टाक भी रहता है। इस काम से ग्रामीणों को पर्याप्त आय हुई और उन्होंने ७५ मशीनें अपने रुपयों से खरीद ली हैं। गोटीटोरिया का जो वनक्षेत्र है उससे लगे छिंदवाड़ा और होशंगाबाद के भी कुछ वन ग्राम है जहां के ग्रामीण इसी केंद्र पर घास-रस्सी लाते हंै। सावई अर्थात बावेर घास से बनी रस्सी काफी मजबूत मानी जाती है जो बांस बांधने के कार्य में सबसे उपयुक्त मानी जाती है। वन विभाग के जरिए यह रस्सी प्रदेश के बैतूल, होशंगाबाद, खंडवा, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, हरदा के अलावा अन्य जिलों में भेजी जाती है। वन विभाग के अनुसार हर वर्ष करीब एक हजार क्विंटल से ज्यादा मात्रा में रस्सी की सप्लाई की जाती है।
----------------------------
Published on:
19 Feb 2022 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
