
indu singh narsinghpur
बारिश का ज़ादू
झर रही
बूंदें जो आसमां से
अमृत हैं वो
सिक्के की तरह
धरा की गुल्लक में इनको
बंद कर के रख लो
बना सकते नहीं
बादल और बरसात कभी
न सूरजए न चाँद
फिर करते किस बात का घमंड हम
क्यों, मिटाते कुदरत का चमन
जिसे रचने की कूवत नहीं
पानी ये वो जीवन है
बूंद बूंद इसकी सहेज लो
वर्षा के पानी का सरंक्षण करो
गंवाओ न ये मोती व्यर्थ
कल इसे ही ढूंढने में होगा कष्ट
रब ने ये खज़ाना लुटाया
रोपो पौधे नये नये
जिनमें ये सब जायेंगे रखे
सूद की तरह फिर मिलेंगे कल
वृक्ष जब एफडी की तरह पक जायेंगे
उनकी शाखाओं से हम
एक का दस पायेंगे
मौसम अनुकूल आया है
मरते हुयों ने जीवन पाया हैं
देखो, बारिश का जादू
सब पर छाया है ।।
इंदु सिंह इन्दुश्री युवा कवयित्री नरसिंहपुर
परिचय-इंदु सिंह नरसिंहपुर की युवा कवयित्री हैं, इसके अलावा वे योगाचार्य भी हैं और योग के माध्यम से लोगों को निरोग बनाने के लिए योग शिविर भी आयोजित करती हैं।
Published on:
11 Jun 2021 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
