1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी के दलहन के रेट गिरे, फुटकर में दालें आसमान पर

बाजार में दालें अब भी पुराने महंगे दामों पर

2 min read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Aug 27, 2016

1

Pulses rate

गाडरवारा।
स्थानीय कृषि उपज मंडी में दलहन के भावों में भारी गिरावट देखी ज रही है। वहीं फुटकर बाजार में दालों के दाम अब तक कम नहीं हुए हैं। स्थानीय जवाहर कृषि उपज मंडी से प्राप्त 24 अगस्त के रेट की जानकारी के अनुसार इन दिनों मंडी में राहर लगभग 4900 रुपए, चना 56 से 5800 रुपए क्विंटल, मसूर 5000 से 5200, मूंग 3900 से 4100 रुपए क्विंटल के भाव में बिक रही है।

फुटकर बाजार में दालों के दाम आसमान पर

वहीं दूसरी ओर फुटकर में दालों के रेट कम नहीं किए गए हैं। बाजार में दालें अब भी पुराने महंगे दामों पर बिक रही हैं। शुक्रवार को गाडरवारा के फुटकर किराना दुकानदारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में राहर की दाल अब भी 120 से 140 रुपए किलो, मूंग दाल 80 से 90 रुपए किलो, मंूग दाल धुली 90 से 100 रुपए किलो, उड़द दाल छिलका 115 से 120 रुपए किलो, उड़द दाल धुली 130 से 135 रुपए किलो तथा मसूर की दाल 70 से 80 रुपए के भाव बिक रही है।

उपभोक्ता किसान दोनों का नुकसान
मंडी में दलहन के दाम गिरने के बावजूद दालों के रेट कम नहीं होने से आम उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं किसानों को मंडी में दलहन कम रेट पर बेचकर फुटकर बाजार से महंगी दालें खरीदनी पड़ रही हैं।

बिगड़ रहा घरेलू बजट
दालों के रेट कम नहीं होने से आम उपभोक्ताओं का घरेलू बजट बुरी तरह बिगड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इन दिनों सब्जी फल मिठाई सब कुछ महंगी मिलने से त्यौहारों पर उनका बजट जमकर गड़बड़ाया हुआ है। इस पर दालें भी महंगी होने से समझ नहीं आ रहा कि रोज के खाने में क्या खाएं।

जहां फुटकर विक्रेता थोक विक्रेता से ही दालें महंगे दामों पर मिलने का तर्क दे रहे हैं। वहीं दाल मिल वालों का कहना है कि उन्होंने दलहन के भावों के अनुरूप दालों के रेट कम कर दिए हैं। दाल मिलों में सबसे अच्छी क्वालिटी की तुअर दाल 100 रुपए किलो के भाव में उपलब्ध है। बहरहाल चौतरफा महंगाई से परेशान आम लोग दालों के दाम कम न होने से परेशान हैं।

ये भी पढ़ें

image