वहीं दूसरी ओर फुटकर में दालों के रेट कम नहीं किए गए हैं। बाजार में दालें अब भी पुराने महंगे दामों पर बिक रही हैं। शुक्रवार को गाडरवारा के फुटकर किराना दुकानदारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में राहर की दाल अब भी 120 से 140 रुपए किलो, मूंग दाल 80 से 90 रुपए किलो, मंूग दाल धुली 90 से 100 रुपए किलो, उड़द दाल छिलका 115 से 120 रुपए किलो, उड़द दाल धुली 130 से 135 रुपए किलो तथा मसूर की दाल 70 से 80 रुपए के भाव बिक रही है।