
ola pani
नरसिंहपुर/गोटेगांव.मंगलवार को बसंत पंचमी का स्वागत बारिश ने किया। सुबह अचानक मौसम बदला और बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। जिले में कई जगहों पर काफी छोटे आकार के ओले गिरे हैं जिनसे फसलों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गोटेगांव क्षेत्र में गुंदरई, करकबेल, देवनगर गांव में थोड़ी देन के लिए सूखी बिनोरी गिरीं वहीं मुंगवानी इलाके में काफी समय तक तेज बारिश हुई। दिन भर बादल गरजते रहे। इस बारिश से गेहूं की फसल को सबसे अधिक लाभ पहुंचेगा जो किसान नहर के माध्यम एवं अपने खुद के साधनों से सिंचाई का कार्य कर रहे थे उन्हें काफी राहत मिली है। करेली क्षेत्र के रांकई पिपरिया, नरवारा और बरमान में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।
यहां फसलों को नुकसान की आशंका
तेंदूखेड़ा.अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज के बाद जहां तहां रिमझिम बारिश होती रही और बिनौली आकार के ओले गिरे । किसानों में चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है। अधिकांश खेतों में बटरी एवं मसूर की फ सलें तैयार खड़ी हुई हैं। कुछ जगह कटाई का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। वहीं चना, गेंहू एवं अरहर की फ सलें भी पकने की स्थिति में हैं। बेमौसम बारिश एवं ओलों से फ सलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Updated on:
16 Feb 2021 11:30 pm
Published on:
16 Feb 2021 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
