20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलिंग विहीन पुल से नदी में गिरी महिला दो दिन बाद भी नहीं मिली

नर्मदा नदी के झिकोली घाट एवं बोरास घाट के बीच बने पुल से मंगलवार को नदी में गिरी 20 वर्षीय महिला की दूसरे दिन भी नदी में तलाश जारी रही। स्थानीय गोताखोर और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लगातार पानी में उसकी तलाश करती रही पर उसका कोई पता नहीं चला।

less than 1 minute read
Google source verification
26nsp152.jpg

narmada river

गाडरवारा. नर्मदा नदी के झिकोली घाट एवं बोरास घाट के बीच बने पुल से मंगलवार को नदी में गिरी २० वर्षीय महिला की दूसरे दिन भी नदी में तलाश जारी रही। स्थानीय गोताखोर और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लगातार पानी में उसकी तलाश करती रही पर उसका कोई पता नहीं चला। बारिश की वजह से पुल की रेलिंग निकाल दी गई थी जिसकी वजह से तूमड़ा निवासी रोशनी पति हरीश नौरिया संतुलन बिगडऩे से सीधे नदी में गिर गई । घटना के वक्त वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि महिला पुल से नदी में नारियल अर्पित कर रही थी जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वह सेल्फी ले रही थी और इसी दौरान संतुलन बिगडऩे से पुल से नदी में गिर गई। २० वर्षीय महिला का मायका डुंंगरिया में था और इसी साल उसकी शादी हुई थी। गौरतलब है कि बारिश में रेलिंग निकाल देने से यहां पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। इससे पहले दो बच्चियां नदी में गिर कर अपनी जान गंवा चुकी हैं। बच्चियां अपने पिता के साथ जा रही थीं इसी दौरान पुल से अचानक एक डंपर गुजरा जिससे दोनों बच्चियां घबरा गईं और उनका संतुलन बिगडऩे से नदी में गिर गई थीं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुल पर रेलिंग लगाई जाए ताकि इस तरह के हादसे न हों।
पानी की टंकी में गिरने से मासूम की मौत
नरसिंहपुर. समीपी ग्राम चिनकी उमरिया में सात वर्षीय बच्चे की पानी की टंकी में गिर जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण कायम कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार चिनकी उमरिया निवासी राजकुमार गौंड़ का सात वर्षीय पुत्र दुर्गेश गौंड़ शाम को घर में खेलते खेलते घर के पीछे रखी पानी की टंकी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।