20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालीस हजार की आबादी के लिए नहीं है, एक भी व्यवस्थित पार्क

नरसिंहपुर। नगर में निवास करने वाली लगभग 40 हजार की आबादी के लिए एक भी व्यवस्थित पार्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मूलभूत नागरिक सुविधाओं को विकसित किए बगैर कॉलोनियां काट दी गई हैं जिनमें पार्क के नाम पर सिर्फ खाली प्लाट छोड़ दिए गए हैं जहां आवारा मवेशियों सहित कचरा गंदगी एवं झाडिय़ों का अंबार लगा है

2 min read
Google source verification
Parco's bad spot, overlooking the Napa, the trash of dirt mess

Parco's bad spot, overlooking the Napa, the trash of dirt mess

नरसिंहपुर। नगर में निवास करने वाली लगभग 40 हजार की आबादी के लिए एक भी व्यवस्थित पार्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। नगर में स्थित सभी पार्क लंबे समय से नगरपालिका की अनदेखी के शिकार हैं वहीं दूसरी ओर कॉलोनाइजरों द्वारा भी नाली, सड़क, बिजली, पानी, पार्क आदि मूलभूत नागरिक सुविधाओं को विकसित किए बगैर कॉलोनियां काट दी गई हैं जिनमें पार्क के नाम पर सिर्फ खाली प्लाट छोड़ दिए गए हैं जहां आवारा मवेशियों सहित कचरा गंदगी एवं झाडिय़ों का अंबार लगा है।
उल्लेखनीय है कि जिन कॉलोनियों में पार्क बनाए गए थे वे भी नगर पालिका की अनदेखी के कारण बदहाल हो गए हैं। ऐसा ही हाल है मालपानी नगर स्थित उत्तमचंद लूनावत स्मृति पार्क का जो भी पर्याप्त रखरखाव के अभाव में दुर्दशा का शिकार है। इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूले सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पार्क में नियमित सफाई भी नहीं होती है, ऐसी हालत में यहां रोजाना खेलकूद व टहलने की मंशा से पहुंचने वाले नन्हे बच्चों व बुजुर्गों को अनुकूल वातावरण नहीं उपलब्ध हो पा रहा है जिसके कारण वे मायूस हो रहे हैं।
नगर में अन्य पार्कों के हालात तो और भी बदत्तर हैं। महेंद्र वार्ड, छत्रपति शिवाजी नगर, साकेत नगर, बसंत विहार कालोनी, नर्मदा नगर सहित अन्य कालोनियों के हैं। इनमें राम वार्ड स्थित नर्मदा नगर कॉलोनी में तो पार्क के नाम पर खाली प्लाट छोड़ दिया गया है। जहां पार्क का नामोनिशान ही नहीं नजर आता है। महेंद्र वॉर्ड, साकेत नगर व बसंत बिहार कॉलोनी में पार्क के नाम पर केवल बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है। जिनके भीतर पार्क से संबंधित किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। ये सभी पार्क केवल नगर के आवारा मवेशियों का अड्डा बनकर रह गए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पार्क में सुविधाओं के अभाव में बच्चों को अनुकूल माहौल नहीं मिल पाता है। यहां पर नियमित रूप से सफाई और खेलकूद के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। साथ ही नगर के सभी पार्कों में सुंदर पुष्पदार पौधे एवं घासयुक्त बगीचे विकसित करने चाहिए। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से सभी पार्कों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की है। जिससे नगर की इतनी बड़ी आबादी को व्यवस्थित पार्कों की समुचित सुविधा उपलब्ध हो सके।
इनका कहना है
नगर के सभी पार्क के जीर्णोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जिसमें सभी पार्कों को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
मोनिका पारधी, सीएमओ
नगरपालिका परिषद करेली