26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दाल ने बाजार में लगा दी सेंचुरी जानिए कैसे

100 रुपये प्रति किलो पहुंची अरहर दाल ने लगाई ‘सेंचुरी’, सब्जियों के भाव में भी गर्मीबिगड़ रहा रसोई का बजट

2 min read
Google source verification
tuar dal

tuar dal

नरसिंहपुर. अरहर दाल ने सेंचुरी लगाई है। इसके भाव 100 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। सब्जियों के भाव में भी गर्मी का असर दिख रहा है। कई सब्जियों की कीमत बढऩे की वजह से रसोई महंगी हो चुकी है। कुछ को छोड़ दें तो अधिकांश सब्जियों की कीमत 30 रुपए या उससे ज्यादा है। बस आलू और प्याज से जरूर गृहणियों को राहत मिल रही है पर अरहर दाल की कीमत 100 रुपए किलो हो गई है। दाल और सब्जियों के बिना रसोई तैयार नहीं की जा सकती और जब इनकी कीमत बढ़ जाती है तो रसोई तैयार करना आसान भी नहीं। सामान्य परिवारों में जहां उनके खाने-पीने का बजट बढ़ जाता है, वहीं कम आय वाला वर्ग के लिए तो यह एक तरह की मुसीबत होती है। उच्च मध्यमवर्गीय परिवार भी इससे अछूता नहीं रहता क्योंकि महंगाई का असर तो उन पर भी पड़ता है। इन दिनों ऐसा ही हो रहा है। जब से गर्मी तेज हुई है, सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं लेकिन दाम में और उछाल आने से परेशानी शुरू हो गई है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार फिलहाल बाहर से सब्जी नहीं आ रही है लेकिन स्थानीय आवक कम है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कुछ सब्जियों के दाम विक्रेता जानबूझकर बढ़ा-घटा देते हैं। सब्जी कारोबारी गड्डु मेहरा के मुताबिक हर बार गर्मी में सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्थानीय किसान सब्जियों की खेती को उजाड़ देता है। इससे स्थानीय सब्जियों की आवक कम हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

सब्जियों की कीमत
शिमला मिर्च 40 रुपए केजी
करेला 40 रुपए केजी
टमाटर 40 रुपए केजी
फूल गोभी 25 रुपए नग
मिर्च 80 रुपए केजी
धनिया 70 रुपए केजी
बरबटी 30 रुपए केजी
मूली 5 रुपए नग
तरोई 30 रुपए केजी
अदरक 140 रुपए केजी
आलू 15 रुपए केजी
परमल 50 रुपए केजी


कम उत्पादन से बढ़े है दाम
दाल कारोबारी महेश मालपानी ने बताया कि इस बार अरहर का उत्पादन कम हुआ है। प्रदेश के बाहर से फिलहाल दाल नहीं आ रही है। जिले में स्थानीय दाल की बिक्री ही हो रही है। दाल के दामों में थोड़ा उछाल आया है। इधर किसानों ने चर्चा में बताया कि इस बार अरहर में पाला लग गया था और उड़द और मूंग अधिक बारिश से खराब हुई थी।


ये है फुटकर बाजार में दाल के दाम
अरहर दाल 100 रुपए केजी
मंूग दाल 75 रुपए
उड़द दाल 80 रुपए
चना दाल 60 रुपए
मसूर दाल 60 रुपए